आंगई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। साथ ही मौके से एक खनन माफिया को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जगदीश पुत्र सिरमोहर गुर्जर निवासी पावेशुर थाना आंगई को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से चोरी छिपे वन भूमि से ट्रैक्टरो में भरकर ब्लॉक पत्थरों का परिवहन किया जा रहा था। जह