शनिवार दोपहर 1:30 जिला अस्पताल में भर्ती घायल शेख जहिर पिता शेख नजीर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे घर के पास नाली है नाली मैं पड़ोसी द्वारा पत्थर और गंदगी फेंक दी जाती है। मेरे द्वारा उनको समझाइश दी गई तो दिलदार विवाद करने लगा में दिलदार को समझाइश देने लगा उसने इतने में मुझ पर डराती से हमला कर दिया।