कुछ दिनों से नानक वार्ड एवं भगत सिंहवार्ड में कर गिरोह सक्रिय जो लगातार बॉर्डर में घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जिनको सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है। घटनाओं से परेशान वार्ड पार्षद बीडी रजक ने दो दिन पहले प्रदर्शन कर पुलिस बल बढ़ाने की मांग थाना प्रभारी से की थी। घटनाओं को देखते हुए युवाओं ने पुलिस के सहयोग से रातों में गस्त शुरू की है।