जिला में लगातार गोवंसो की दुर्दशा एवं एक्सीडेंट में हो रही मौतो को लेकर वह सेवा संस्थान के पदाधिकारी नितिन सनातनी के नेतृत्व में दर्जनों गौ सेवक मंगलवार सुबह जिलाधिकारी कार्यालय शिकायती पत्र लेकर पहुंचे संगठन के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते बताया कि लगातार रोड पर घूम रहे गोविंद शो की वाहनों से टकराकर हो रही मौत एवं घायलों को उपचार हेतु कहीं भी जगह नहीं है।