करीब 35 से 40 हाथियों के झुंड इन दिनों टुंडी में लगातार किसानों के फसल को बर्बाद कर उत्पात मचा रही है टुंडी मुख्यालय से सटे राजा बांध के आसपास रविवार रात करीब 9 बजे हाथियों के झुंड पहुंचे और फसल को बर्बाद किया जिससे किसान काफी चिंतित है। इधर हाथियों के झुंड टुंडी इलाके में प्रवेश करने की सूचना पर वन विभाग के द्वारा मशालची भेज कर हाथियों के झुंड......