वारण्टी अभियुक्त अरविन्द पुत्र रतीराम यादव उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम पहाड़िया थाना महोबकंठ जनपद महोबा सम्बन्धित मु0नं0 256/018 धारा 457/380/411 चोरी के भादवि थाना महोबकंठ में मा0 न्यायालय जे0एम0 कुलपहाड़ द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारण्ट के अनुपालन में अभियुक्त उपरोक्त को ग्राम पहाड़िया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।जिसके बाद न्यायालय भेजा गया।