बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत मधोता 02 में लगातार बारिश के कारण खैरगुड़ा वार्ड क्रमांक 08 निवासी हेमबती मौर्य का कच्चा मकान मंगलवार रात भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त हेमबती, उनकी बेटी और बेटा घर के बाहर थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मकान गिरने से खाने-पीने का सारा सामान मलबे में दब गया, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। हेमबती मौर्य के परि