आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थिति चिंताजनक हो गई है। बुधवार को नदी के जलस्तर में 14 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। हरैया ब्लॉक के देवारा खास राजा के झगरहवा गांव में पांच मकान खतरे में हैं। भिमली का पूरा और बगहवा का पूरा गांव में नदी किनारे करीब 200 मकान कटान की चपेट में आ सकते हैं। दो दिनों में नदी ने 4 एकड़ जमीन निगल लिया ।