टॉडगढ़ रविवार दोपहर 1 बजे ब्यावर पुलिस अधीक्षक श्री रतन सिंह का हमारे गांव टॉडगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। हरियालो मगरांचल पर्यावरण संरक्षण संस्थान, टॉडगढ़ ब्यावर और समस्त ग्रामवासियों की ओर से उन्हें राजस्थान की आन-बान-शान पगड़ी, माला और संस्थान का उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियालो मगरांचल पर्यावरण संरक्षण संस्थान टॉडगढ़ के तत्वाधान में