खानपुर क्षेत्र के बैसार गाँव में कूलर से करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने आज शुक्रवार को सुबह 8 के लगभग बताया कि कल देर रात युवक प्रदीप शर्मा कम से लौटा था वह नहा कर कूलर से तौलिया उठा रहा था तभी अचानक युवक को करंट का झटका लगा जिसके चलते वह अचेत हो गया परिजन उसे तुरंत ही खानपुर कस्बे की CHC लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।