भाजपा जिला चंबा के अध्यक्ष धीरज नरियाल ने आज शुक्रवार को शाम पांच बजे कहा कि प्रदेश में मानसून के दौरान हो रहे नुकसान को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है और जो गंभीरता ऐसे समय में प्रदेश सरकार को दिखानी चाहिए वह नजर नहीं आ रही है। कश्यप ने कहा कि कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है और इस दौरान जिला मंडी सबसे ज्यादा प्रभावित है,।