गुना शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, राह चलते लोगों बच्चों को काटकर शिकार बना रहे है। 13 अगस्त दोपहर में लक्ष्मीगंज में महेश्वरी रेडियो के पास एक पागल कुत्तिया ने एक बच्ची सहित 5 से 6 लोगों को काट लिया। घटना से लोग डरे हुए है। पागल कुत्तिया के वीडियो वायरल हुए है। नगरपालिका में सूचना दी। लोगो ने शहर में आवारा कुत्तों को निकालने मांग की है।