बरेली के नवाबगंज तहसील के भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष सुजीत गौतम ने हाफिजगंज थाना पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया गांव के ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उनको रास्ते में रोक कर जाति सूचक गालियां दी और जान से करने का नियत से हमला भी किया जिसकी शिकायत भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष सुरजीत गौतम ने थाना पुलिस सी की है ।