कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित ए.आर. यामाहा शोरूम में चोरों ने छत काटकर घुसकर एक लाख 30 हजार की चोरी की। नकद, स्पेयर पार्ट्स और मोबाइल गायब। सीसीटीवी वायर काटकर सबूत मिटाए। पुलिस जांच में जुटी। हाल ही में जिले में कई चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत।