हलिया थाना क्षेत्र के देवरी बाजार में शनिवार की शाम करीब 6:00बजे देवरी निवासी 55वर्षीय श्यामलाल अपनी भैंस को लेकर सिवान से घर जा रहे थे कि पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो लोग अधेड़ को टक्कर मार दिए। जिससे श्यामलाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान देर रात श्यामलाल की मौत हो गई।