बिलराम में को पुलिस ने एक विवादित जमीन को कुर्क करने का काम किया। जानकारी देते हुए थाना ढोलना क्षेत्र के इंस्पेक्टर गोविंद भल्लभ शर्मा ने शनिवार रात 8 बजे बताया एक जमीन विबादित थी। जिसपर सचिन और मोइद्दीन नाम के दो व्यक्ति अपना अपना मालिकाना हक जता रहे थे। और दोनो लोगों के बीच जमीन को लेकर विबाद भी बना रहता था। इसलिए जमीन को कुर्क किया है।