बेनीपट्टी मुख्यालय के बेहटा बाजार स्थित महालक्ष्मी भंडार नामक किराना के होलसेल दुकान में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों की चोरी कर लिये जाने का मामला बुधवार को सामने आया है। जिसमें करीब दो लाख रुपये नकदी व दुकान में रखे कीमती सामान शामिल है। दुकानदार ने बेनीपट्टी थाने को आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस जांच शुरू कर दी है।