सुलतानपुर। जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानी मंदिर आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। यहां हर गुरुवार को विशेष धार्मिक माहौल देखने को मिलता है। खासकर महिलाओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ती है। सुबह से ही श्रद्धालु महिलाएं परिवार के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करती हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना करती हैं।