मण्डला जिले के बम्हनी निवासी एक युवक के साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई जब नागपुर से बम्हनी लौटते समय उनकी चलती कार के एयरबैग आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे अचानक खुल गए। इस घटना में कार में सवार दोनों युवकों को मामूली चोटें आईं। युवक ने बताया कि उनकी आठ से दस महीने पुरानी कार का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ और न ही वह किसी चीज से टकराई, फिर भी कार के विंडो साइड के एयरबै