मंदसौर विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में शिवना नदी में सफाई एवं हो रही गाजर घास को हटाने का किया कर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर अन्य जगह फेंका, और रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक सफाई का कार्य किया जाता है,शिवना नदी का पानी साफ होने के कारण समुद्री जानवर ऊदबिलाव एवं दुर्लभ कछुए भी नजर आने लगे,