मुंगेर : धरहरा प्रखंड के आजिमगंज पैक्स में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीद में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। यहां एक ही जमीन को परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर दिखाकर पैक्स को धान बेच दी गई। इतना ही जितना धान का उत्पादन दर्शायी गई जमीन पर होता, उससे लगभग चार गुना अधिक धान का उत्पादन दिखा पैक्स को धान बेचा गया है। वहीं दूसरी ओर इस फर्जीवाड़े में यह