कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने बचे पौधरोपण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को ई-ऑफिस के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।