अतिवृष्टि और कालाबाजारी से परेशान किसानों ने सोमवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मुआवजा देने, खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने और नीलगाय व सूअरों से फसलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।