भोपाल की मिसरोद पुलिस ने एक युवती की शिकायत पररेप की एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता भोपाल के एकइंस्ट्टीयूट से साइकोलाजी की पढ़ाई कर राही है। आरोपीयुवक उसका पुराना ट्यूशन टीचर है। दोनों चार साल सेरिलेशन में थे। चार महीने पहले युवती भोपाल रहने आई थी।आरोपी ने उसे मिलने के लिए एक होटल में बुलाया। जहांउसके साथ पहली बार रेप किया गया।