MLA चुन्ना सिंह ने रविवार शाम 5 बजे चितरा कोलियरी से विस्थापित तुलसीडाबर की समस्याओं को सुना व जल्द समाधान का भरोसा दिया। बताया कि बैठक में लोगों ने MLA, कोलियरी GM एके आनंद व अभिकर्ता यूपी चौधरी से सभी समस्याओं को रखते हुए वंशावली, भूअर्जन, जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व OTS तथा मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं होने की बात कही और MLA ने जल्द समाधान का भरोसे दिया।