बदायूं के कछला गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुबह स्नान कर तिल, अक्षत, द्रव्य, फूल और कुश लेकर सूर्य के समक्ष पितरों को जल अर्पण किया ।रविवार 12 बजे के आसपास कछला पुल पर तीन वाहन खराब हो जाने से जाम लग गया । जिससे पैट परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी जाम में फंस गए । कछला चौकी पुलिस ने जाम खुलवाया तो पैट परीक्षार्थी अपने गंतव्य को रवाना हुए ।