हरचंदपुर थानाक्षेत्र के,गुल्लुपुर चौकी में तैनात,सिपाहियों पर पीड़ित ने,मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर,शिकायती पत्र देते हुए बताया की,चौकी की पुलिस ने उसे चेकिंग के नाम पर रोका और चौकी पर ले जाकर,मारा पीटा तथा उसके एटीएम से ₹60000 निकाल लिए गए और कहा की,कही शिकायत करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा,पीड़ित ने शिकायत कर घटनाक्रम की,जांचकर कार्रवाई की मांग की है।