राघोगढ़ तहसील के धरनावदा थाना पुलिस ने बेरखेड़ी गांव में जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा है। 31 अगस्त को थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने बताया, 31 अगस्त दोपहर में सूचना पर बेरखेड़ी गांव में जुआ खेलते पांच लोगों को झागर पुलिस चौकी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। मौके से ₹5130 नगदी ताश की गड्डी जट्टी की है। मामला दर्ज कर जांच में लिया है।