पंचमी के पावन अवसर पर सुबह 5 बजे से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माँ नन्दा-सुनन्दा के जयकारे लगाए और क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा। 29 अगस्त कलश यात्रा, गणेश पूजन, मातृका पूजन, नवग्रह पूजन होगा। मां नंदा सुनंदा महोत्सव 3 सितंबर को विशाल भंडार के साथ समाप्त होगा बालेश्वर मंदिर में इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे।