मैनपुरी में पहली बरसात में नगर पालिका की पोल खोल हुई दिखाई दी है। जहां करहल चौराहे स्थित आगरा रोड पर और मैनपुरी की दीवानी परिसर में पहली बरसात में जल भराव हो गया है। तो वहीं जल भराव होने से लोगों को निकलने में काफी दिक्कतें हो रही है। वही पानी भरने का वीडियो वायरल हो गया है।