बोकारो जिले के कालापत्थर गांव में शनिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे बिजली पोल से चिंगारी और आग की लपटें उठते देख यहां के लोगो मे अफरातफरी मच गई।बताया गया कि शनिवार को बिजली विभाग की कार्य एजेंसी ने पुराने तार हटाकर नई केबल डाली। लेकिन विभागीय लापरवाही और घटिया कार्यशैली के चलते रात होते-होते तारों और पोल से चिंगारी और आग की लपटें उठने लगीं।आनन-फानन में शटडाउन।