माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव में लेखपालों के साथ ग्रामीणों की मारपीट की थी,जिसमे एक नया मोड़ आया है,जिसमे लेखपाल एक महिला को व्हाट्सएप पर रंगीन मैसेज करता था,महिला ने अपने पति को जानकारी दी तो लेखपालों से मारपीट हो गई,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,महिला और उसकी सांस ने दिन रविवार समय 5 बजे बताया कि थाना में शिकायती पत्र दिया।