सांभर उपखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में पिछले कुछ दिनों से जल भराव के बाद बाढ़ के हालात बने हुए हैं। क्षेत्र के सरकारी स्कूल और घरों में जल भराव की समस्या से लोगों का जन जीवन काफी बाधित हो रहा है। यही आज सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से गांव में बाढ़ के हालात हो रखे हैं।