उमरिया गो ग पा ने आज विशाल रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपे बता दे की गो ग पा ने ज्ञापन मे बताया की आदिवासी के धर्म एवं इतिहास के अनुसार महिसासुर एवं रावण आदिवासी समाज पूजनीय है। जिसकी हम पूर्व से अराध्य देव महिसासुर की पूजा करते है जबकि दुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा दुर्गामूर्ति के पैर तले महिसासुर की स्थापना न करे रावण का पुतला दहन न हो दिये ज्ञापन।