नगर के वार्ड नंबर 4 कन्हार टोला नहर के पास बीती देर रात एक युवक विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना में घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से देर रात जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। दोपहर दो बजे मिली जानकारी के अनुसार, थाना गढ़ी अंतर्गत ग्राम कुगांव निवासी 18 वर्षीय मोहन मेरावी पिता मंगलु मेरावी, मजदूरी का कार्य करता है।