बता दें कि बिलासपुर में उप खंड अधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद व उप खंड अधिकारी केमरी अनुपम सचिन के नेतृत्व में शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग की अलग-अलग टीमों ने बुधवार को पंजाबनगर,मिलक मुडी व मडिया आदि गांवों में विद्युत चोरी रोकें जाने को लेकर अभियान चलाया इससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के मुताबिक 14 नंबर विद्युत चोरी के प्रकरण पकड़े गए।