मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के टेकना टोल भेजा कोसी बांध पर एक घर के पीछे से पुलिस ने 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। साथ ही पुलिस ने शराब धंधेबाज एक महिला को गिरफ्तार किया। धरायी शराब धंधेबाज महिला भेजा टेकना टोल के श्रवण सदाय की पत्नी वीणा देवी(47) बतायी गई है