स्थानीय थाना क्षेत्र के चिकनोटवा गांव के समीप स्थित बधार में रखी गेहूं की भूसी को खेत में ही जला डालने की नीयत से लगाई आग पर काबू पाने गए एक वृद्ध किसान की मौत आग में झुलसकर हो गई। आग गुरुवार की अल सुबह लगाई गई थी, तेज पछुआ हवा को देखते हुए दिन के ग्यारह बजे बधार पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसी क्रम में निकली आग की लपट से वृद्ध किसान की मौत हो गई