जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से संचालित आदि कर्मयोगी अभियान के तहत महासमुंद विकासखंड की 25 पंचायतों में 10 से 16 सितंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहे हैं।इसी क्रम में 11 सितंबर को ग्राम पंचायत डूमरपाली में प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इसमें डूमरपाली, कुरूभाठा, तेलीबांधा और सिंगूरपाली के आदि कर्मयोगी सहयोगियों ने भाग लिया।