गुरुवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार हथीन के गाँव उटावड के रहने वाले शौकीन ने डिफेंडर गाड़ी लाकर अपना शौक पूरा किया है उन्होंने एक करोड़ 62 लाख क़ी डिफेंडर ली है और शोरूम से भार आते ही गाड़ी पर लिखवाया है मेवाती,उन्होंने बताया क़ी इस गाड़ी कों लेने के लिए करीब 60 से 70 गढ़िया शोरूम पर पहुंची,शौकीन ने कहा क़ी वो चाहते तों अपनी गाड़ी पर अपने होटल का नाम भी लिखव