कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को हुए ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के ट्रैक्टर के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि मंगलवार को अकबर अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कुल्हाल ने तहरीर दी। बताया कि ट्रैक्टर प्लॉट में खड़ा किया था।