सागवाड़ा विधायक डेचा ने 15 लाख की लागत के सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास सागवाड़ा विधायक शंकर लाल डेचा ने 15 लाख की लागत से गलियाकोट ब्लॉक की केसरपुरा ग्राम पंचायत जसेला में बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक शंकरलाल डेचा ने शाम पांच बजे जानकारी देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति संस्कारों का केंद्र है। सांस्कृत