सिसई प्रखंड क्षेत्र विभिन्न स्थानों में कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई ।श्रद्धालु माता रानी की आराधना में डूबे नजर आए। प्रखंड क्षेत्र के मेन रोड भदौली,थाना रोड, पिलखी मोडध,मुर्गू,नागफनी,बरगांव,छारदा समेत विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से मंदिरों और पंडालों नवरात्र का शुरू किया गया। मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की गूंजा।जय माता दी के जयकारों से पू