डेंजर जोन क्वारब के पास से रोडवेज ओर केएमओयू बसों के आवागमन पर लगी रोक अब हटा दी है। रोक हटने के बाद गुरुवार से एनएच 109 पर क्वारब से बसों का संचालन शुरू हो गया है। बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो जिलों की सीमा पर बसे क्वारब के समीप डेंजर जोन परेशानी कारण बन गया है।