पुलिस थाना कुमारसेन के तहत जब पुलिस टीम नारकंडा में MKC सेब मंडी की तरफ गश्त कर रही थी तो मोटरसाइकिल नंबरHR 88A-9751 हीरो स्प्लेंडर को शक के आधार पर रोका गया,तलाशी लेने पर शुभम पुत्र ईश्वर तथा अंकित पुत्र जगबीर सिंह से15.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।दोनों युवक हरियाणा के निवासी हैं। इसकी पुष्टि आज सोमवार करीब 5:30 बजे उपमंडल पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने की।