रुड़की की भगवानपुर तहसील की बुग्गावाला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जंगल में जंगली जानवरों के शिकार पर निकले बुधवा शहीद गांव निवासी तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने एक देसी बंदूक और चार कारतूस बरामद कर लिए है। पुलिस के द्वारा तीनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। आज तीनों को जेल भी भेज दिया गया है।