चांडिल प्रखंड क्षेत्र के लेंगडीह में डायरिया का प्रभाव जारी है।शनिवार को तीन डायरिया से प्रभावित मरीज पाया गया है।जिसका इलाज चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा।जिसमें कलावती टुडू,शिवराम महतो एवं मंजु मांझी है।चिकित्सक प्रभारी डाॅ एच एस शेखर ने शनिवार शाम 6:30 बजे बताया कि डायरिया प्रभावित गांव को चिकित्सीय टीम ने दौरा किया।