पशुपालन विभाग के निर्देश पर मंगलवार को दिन के 11 बजे चलंत पशु चिकित्सा दल ढाका प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले गहई पंचायत के गहंई गांव में पहुंचा। जहां आयोजित पशु स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे 125 पशुपालकों के छोटे बड़े 705 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनके लिए आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गई। साथ ही उनके बेहतर रखरखाव को लेकर चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।