अमरोहा के मुहल्ला दानिशमंदान में रामपाल सिंह का परिवार रहता है। उनके चार पुत्र हैं। बुधवार को सबसे बड़े पुत्र आकाश के बेटे विनायक का मुंडन संस्कार कार्यक्रम था। इसलिए सभी स्वजन, रिश्तेदार एकत्र होकर तिगरीधाम में आए थे। इनमें आकाश के तीनों छोटे भाई 27 वर्षीय ओमकार, 23 वर्षीय बंटी और 18 वर्षीय अनुज भी आए थे। दोपहर तीन बजे तीनों सगे भाई एक साथ गंगा के बढ़े।