धर्मशाला में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, सबसे ज्यादा असर पेयजल आपूर्ति पर पड़ रहा है,जगह-जगह पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है, इस बीच जल शक्ति विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर पानी की आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं, सोशल मीडिया पर भी वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।